कबीरधाम जिले में राज्य छात्रवृत्ति भुगतान के लिए विद्यार्थियों के आधार-सीडेड बैंक खाते अनिवार्य
कवर्धा, 03 दिसंबर 2025। कबीरधाम जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शालाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की राज्य छात्रवृत्ति (कक्षा 3वीं से 12वीं) का भुगतान इस वर्ष डीबीटी के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि छात्रवृत्ति का लाभ विद्यार्थियों को समय पर और सीधे उपलब्ध कराने हेतु आधार नंबर का बैंक खाते से सीडेड होना अनिवार्य है। उन्होंने जिले में संचालित सभी बैंकों को निर्देशित किया है कि पात्र विद्यार्थियों के नाम पर आधार-सीडेड बैंक खाते प्राथमिकता से खोले जाएँ एवं पूर्व के खाते अधार लिकिंग अनिवार्य रूप से करवाया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिन शालाओं में पात्र विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, वे अपने निकटतम बैंक में जाकर विद्यार्थी के नाम पर आधार-सीडेड बैंक खाता खुलवाने की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करें, ताकि विद्यार्थियों को शासन की छात्रवृत्ति योजना का लाभ बिना किसी विलंब के प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी पालकों, विद्यार्थियों और विद्यालयों से अपील की है कि वे आधार-सीडिंग कार्य शीघ्रता से सुनिश्चित करें, जिससे छात्रवृत्ति राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के खातों में सफलतापूर्वक हस्तांतरित की जा सके।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.