’सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच की आनलाइन बैठक हुई सम्पन्न, वैवाहिक बायोडाटा, शिक्षा रोजगार, सामाजिक धरोहर और रक्तदाता सूची हेतु लिए गये विभिन्न निर्णय’
छत्तीसगढ़। कल दिनांक 09.12.2025 को सेन संवागरी सामाजिक उत्थान मंच छ.ग. का आवश्यक बैठक आनलाइन गुगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदेश भर से सदस्य जुड़े हुए थे जिनमें प्रमुख रूप से सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद सेन, प्रदेश सचिव लोकनाथ सेन, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह सेन, प्रदेश उपकोषाध्यक्ष हीरा श्रीवास, रायपुर नगर जिला संयोजक प्रिंस सेन, बालोद कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उमेन्द्र कौशिक, राजेश्वर श्रीवास कोरबा, ताकेश्वर सेन, राहुल श्रीवास जांजगीर, ओम सेन कोण्डागांव, शुभाशिस श्रीवास, प्रीतम कुमार सेन धमतरी, अरूण श्रीवास आदि ने अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये सर्व सम्मति से विभिन्न क्षेत्रों में निम्नांकित चर्चा हुआ -
*1) वैवाहिक मंच संचालन एवं बायोडाटा पीडीएफ* - वैवाहिक बायोडाटा पीडीएफ का प्रकाशन वर्तमान में एक ही साथ किया जा रहा है जिसे आगामी समय में युवक युवती अलग किया जायेगा साथ ही, तलाकसुदा, विधवा, विधुर बायोडाटा पीडीएफ अलग से बनाया जायेगा। किसी का भी बायोडाटा परिजनों के अनुमति से ही ग्रुप में डाला जायेगा। बायोडाटा में संपर्क नंबर घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति का ही देना सही रहेगा। संबंधित अविवाहित लड़के या लड़की का नंबर बायोडाटा में नहीं डालना है। बायोडाटा में फोटो स्पष्ट, सीधा खडा, सामने से और बिना एडिटिंग का डालना है। अन्य वैवाहिक ग्रुप के एडमिन को भी मुख्य एडमीन ग्रुप में सम्मिलित करते हुए एक साथ आपसी सहयोग से काम करना है। इत्यादि निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।
2) समाजिक रक्तदाता सूची - वैवाहिक पीडीएफ के भांति ही सेन समाज के रक्तताओं की सूची भी जिला सह अपडेट करके प्रकाशित किया जायेगा। जिसमें रक्तदाता के फोटो के साथ उनका नाम, पिता का नाम, अब तक कितने बार रक्तदान किये, ब्लड ग्रुप, जिला, पूर्ण पता संपर्क नंबर आदि सूची में सम्मिलित किया जायेगा। रक्तदान हेतु जिला प्रभारी या जिला संपर्क नंबर सूची अलग से प्रकाशित किया जायेगा।
3) रोजगार शिक्षा मार्गदर्शन ग्रुप* - रोजगार शिक्षा के दृष्टीकोण से प्रत्येक जिला से ऐसे व्यक्ति का चिन्हांन किया जायेगा जो अपने जिला का के सरकारी, प्राईवेट रोजगार, शिक्षा महाविद्यालय, विद्यालय, स्वरोजगार के प्रशिक्षण संस्थनों की जानकारी उपलब्ध करवा सके सभी जिला के प्रभारी को मिलाकर एक रोजगार शिक्षा एडमिन पैनल बनाया जायेगा सिममें से एक दो व्यक्ति अन्य समस्त रोजगार शिक्षा ग्रुप मे ंजानकारी समय निकालकर फार्वर्ड करेंगें।
4) सामाजिक धरोहर - पूर्व की भांति समाजिक धरोहर विविध क्षेत्र में अच्छे काम करने वाले सामाजिक जनों की जानकारी भेजी जायेगी जिसे अब पीडीएफ में संकलित करके रखा जायेगा साथ ही उसे माह में एक बार पीडीएफ में सभी ग्रुपों में प्रसारित किया जायेगा। पीडीएफ का नाम सामाजिक दर्पण रख जायेगा। जिसमें प्रतिभान बच्चों की सूची, रक्तदाताओं की सूची, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक जनों की सूची, कर्मचारी अधिकारी डायरेक्टरी, विधिक क्षेत्रों में कार्यकरने वालों की सूची, आदि सम्मिलित किया जायेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.