आरक्षक के परिवार को पुलिस सैलरी पैकेज का मिला लाभ
तालाब में डूबने से हुई थी पुलिस कर्मी की मृत्यु
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग , एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल सेक्टर-01 भिलाई तथा एसबीआई शाखा आदर्श नगर , जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक श्रीमती विनिता कोसरिया के द्वारा स्वर्गीय आरक्षक विक्रम सिंह , जिला पुलिस बल दुर्ग के नामिनी माताजी श्रीमती सरोज ठाकुर को आज एक करोड़ रूपये का चेक सौंपा गया। बताते चलें कि आरक्षक क्रमांक 776 विक्रम सिंह पुलिस विभाग जिला दुर्ग में कार्यरत थे , जिनका विगत माह 04 मई 2025 को दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। पुलिस विभाग द्वारा एसबीआई से पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत सकल बीमा कवरेज का एम.ओ.यू. किया गया है। जिसके अंतर्गत दुर्घटना मे पुलिस कर्मी की मृत्यु होने पर आज दिनांक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल , एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल, सेक्टर-1 भिलाई तथा एसबीआई शाखा आदर्श नगर, जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक श्रीमती विनिता कोसरिया की उपस्थिति में सड़क दुर्घटना में मृत आरक्षक विक्रम सिंह , जिला दुर्ग की नामिनी माताजी श्रीमती सरोज ठाकुर को एक करोड़ रूपये का चेक सौपा गया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना के कारण मृत्यु , स्थायी पूर्ण विकलांगता या स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर पृथक-पृथक राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.