गुरु घासीदास जी की जयंती पर मोक्ष कुमार प्रधान ने दी शुभकामनाएं, बताया समाज सुधार के महान मार्गदर्शक थे गुरु जी
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी केवल एक संत ही नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाले महान समाज सुधारक थे, जिनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे।
मोक्ष कुमार प्रधान ने बताया कि गुरु घासीदास जी ने अपने पूरे जीवन में सत्य, अहिंसा, समानता और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त ऊँच-नीच, छुआछूत, भेदभाव और अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष किया और लोगों को जागरूक किया। “मनखे-मनखे एक समान” का उनका अमर संदेश सामाजिक समरसता और भाईचारे की मजबूत नींव रखता है।
उन्होंने आगे कहा कि गुरु घासीदास जी ने सतनाम पंथ के माध्यम से लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और एक ऐसे समाज की कल्पना की, जहाँ हर व्यक्ति को समान अधिकार, सम्मान और अवसर मिले। उनका जीवन सादगी, सेवा और परोपकार का अनुपम उदाहरण है।
अंत में उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर हम एक सशक्त, समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.