गुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: जनपद सदस्य अंजू बबलू पटेल*
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत नेवधा, सीतापार, हथबंद में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए
जनपद सदस्य अंजू बबलू पटेल गुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता,
सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। बाबा के विचार आज भी सामाजिक एकता, भाईचारे और समरसता को सुदृढ़ करते हैं।
जनपद सदस्य अंजू बबलू पटेल ने आज सिमगा ब्लॉक के नेवधा, सीतापार ,हथबंद में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस अवसर पर जनपद सदस्य अंजू बबलू पटेल ने जैतखंभ में विधिवत पूजा-अर्चना कर पालो चढ़ाया तथा गुरुगद्दी दर्शन कर ग्रामवासियों व क्षेत्र वासी की सुख-समृद्धि, खुशहाली और जनकल्याण की कामना की।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.