संवाददाता=असीम पाल
ब्यूरो दंतेवाड़ा।
गमावाड़ा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा , स्लरी पाइप लाइन कार्य में लगी एक ट्रेलर वाहन ने सड़क पर चल रहे एक ग्रामीण को कुचल दिया
दंतेवाड़ा।
गमावाड़ा क्षेत्र में आज शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
स्लरी पाइप लाइन कार्य में लगी एक ट्रेलर वाहन ने सड़क पर चल रहे एक ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे मौके पर से ही उठाकर अस्पताल भेजा गया है बताया जा रहा है कि स्थिति बहुत गंभीर है और अस्पताल में इलाज जारी
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जाम कर दिया और संबंधित विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि स्लरी पाइप लाइन के कार्य के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के की जा रही है, जिससे लगातार हादसों का खतरा बना हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.