भुकेल बैठक में तैयारियों की अंतिम समीक्षा
झेरिया यादव फुलझर राज समाज की तैयारियों को गति देने हेतु भुकेल में एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय अध्यक्ष मा. जगतराम यादव के नेतृत्व और बसना तहसील अध्यक्ष श्री नरेंद्र यादव के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
बैठक में सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों और समाजजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने-अपने दायित्वों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश लिए।
बसना तहसील अध्यक्ष एवं बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि
मुख्य अतिथि के रुप में सामिल होगे यादव समाज के गौरव आदरणीय श्री गजेन्द्र यादव जी
आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले श्री राधाकृष्ण मंदिर भूमि-पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री मा. गजेंद्र यादव, अध्यक्षता हेतु केंद्रीय अध्यक्ष मा. जगतराम यादव, तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. रूपकुमारी चौधरी (सांसद – महासमुंद लोकसभा) पधारेंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सम्पत अग्रवाल (विधायक बसना), मा. चातुरी नंद (विधायक सरायपाली), मा. मधुसुदन यादव (महापौर राजनांदगाँव), मा. सरला कोसरिया (सदस्य महिला आयोग), मा. ऐतराम साहू (जिलाध्यक्ष भाजपा), मा. मोंगरा पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष), मा. लक्ष्मी पटेल (अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली), मा. रेशम लाल पटेल (सरपंच रूड़ा) और मा. खिरोद पटेल (गाँव गोटिया) की उपस्थिति निर्धारित है। अतिथियों की इस गरिमामय सूची से समाज में विशेष उत्साह का वातावरण है।
बैठक में सभी उपस्थित समाजजनों ने सामूहिक रूप से आयोजन को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने कहा—
“यह आयोजन सिर्फ भूमि-पूजन नहीं, बल्कि हमारे समाज की एकता, समर्पण और संस्कृति का उत्सव है। सभी समाजजन अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपने योगदान से इसे ऐतिहासिक बनाएं।”
इस अवसर पर फुलझर राज झेरिया यादव के केन्द्रीय पदाधिकारी एवं तहसील पदाधिकारी एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने दी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.