खैरागढ़। दुखद खबर
लोचन प्रसाद मृगे अब हमारे बीच नहीं रहे
--------------
शिक्षा विभाग में कार्यरत अनिरुद्ध (बबलू) मृगे झंझनगर साल्हेवारा निवासी के पूज्य पिताश्री श्री लोचन प्रसाद मृगे का आज आकस्मिक निधन हो गया है वे साल्हेवारा उच्चतर माध्यमिक शाला में शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत रहते हुवे सेवानिवृत हुवे थे व सेवानिवृति के बाद से वे अपने लंबे जीवनकाल में सरल सहज व अनुशासित जीवन के साथ लगभग लम्बा समय व्यतीत किया।उनका अंतिम सस्कार कल 24 दिसम्बर को लगभव 11 बजे अंतिम यात्रा के साथ साल्हेवारा स्थित मुक्तिधाम में किया जायेगा।।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.