सूर्यांश सामूहिक विवाह समारोह :- सूर्यवंशी समाज द्वारा सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा आयोजित।
ग्यारह जोड़ो ने किया विवाह
असिस्टेंट प्रोफेसर कमल ने भी किया सामूहिक विवाह।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्यवंशी समाज द्वारा सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पुरे भारत भर से सामाजिक लोग पहुंचे थे प्रथम दिवस कलश यात्रा, द्वितीय दिवस कैर्रिएर मार्गदर्शन पुरस्कार वितरण, तृतीय दिवस शाही रैली एवं अंत में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसी सामूहिक विवाह प्रोफेसर का भी विवाह करना चर्चा का विषय बन गया। पत्रकार द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया वर्तमान समय में लोग शादी विवाह में काफ़ी खर्च कर देते है कर्च में डूब जाते है खेत बेच देते है, गिरवी रख देते हैं और अंत में कमाने के लिए दूसरे प्रदेश चले जाते हैं इस आडम्बर को तोड़ने का प्रयास कर रहा हूँ और सर्व समाज से अपील करता हूँ शादी को खर्चीला न बनाये आपस में समरूपता बनाये रखें।
इसके पूर्व प्रोफेसर कमल की दादी का निधन हुआ था जिसमें उन्होंने तमाम रूढ़ि वादी व्यवस्था को तोड़ते हुए पाँच दिन में दष्कर्म एवं मीठा परोसना परहेज किया था जो भी चर्चा का विषय बना था और समाज को नई दिशा देने का सन्देश था।
अब फैसला उक्त समाज को लेना होगा की उसको क्या करना हैं।
जांजगीर से विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.