Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, December 29, 2025

चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुवा भव्य समापन विजेता टीम बनी बाबा साहेब अंबेडकर इलेवन युवाओं में दिखा जोश

 राजनांदगांव 


चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुवा भव्य समापन विजेता टीम बनी बाबा साहेब अंबेडकर इलेवन




युवाओं में दिखा जोश



बसन्तपुर प्रीमियम लीग का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में क्षेत्र के युवाओं ने खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।




 चार दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन पर प्रथम दिन अतिथि के तौर पर शहर जिला कोंग्रेस अध्यक्ष श्री जितेंद्र मुदलियार, निगमनेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले जी का आगमन हुवा उन्होंने फीता काट कर मैदान में खेल प्रारंभ कराया और युवाओं को मार्गदर्शन दिया, 




आयोजन के दूसरे दिन डॉ बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल के प्रिंसिपल सर कैलाश शर्मा जी का आगमन हुवा जिनका आयोजक समिति ने अतिथि सम्मान मेमोंट भेंट कर उनका सम्मान किया प्रिंसपल सर ने सभी आयोजन समिति और ख़िलाड़िया का उत्साहवर्धन किया

इसी कड़ी में तीसरे दिन विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारीगण का अतिथि के रूप में श्री नंदू राम साहू जी, अनूप श्रीवास जी, योगेश बागड़ी जी, त्रिगुण सदानी जी, शिव वर्मा जी, सोमेस शर्मा जी का आगमन हुवा।

सभी अतिथियों ने टूनामेंट का लुप्त उठाया मैदान में सभी खिलाड़ियों से भेंट कर सबको प्यार आशिर्वाद दिया साथ ही अतिथिगण को समिति ने अतिथि सम्मान मोमेंटो भेंट किया और जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री योगेश बागड़ी जी के जन्मदिन दिवस होने पर उनका केट काट कर सभी ने उनको जन्मदिन की बधाई दी,  प्रान्त सह मत्रीनंदू राम साहू जी एवं श्री योगेश बागड़ी जी ने उद्बोधन कर आयोजन समिति को ऐसे खेल कराते रहने के लिए प्रेरित किया और अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 


इस भव्य चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन समापन अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह जी,मोनू बहादुर जी,पार्षद शेखर यादव,पार्षद राजेश यादव,पार्षद मोहन सिन्हा,पूर्व पार्षद देवशरण सेन,मंडलों के अध्यक्ष गोलु गुप्ता,सुमित भाटिया,आर्किटेक संघ के अध्यक्ष नवीन साहू,प्रखर श्रीवास्तव,सज्जन ठाकुर का आगमन हुवा श्री अभिषेक सिंह जी एवं श्री मोनू बहादुर ने सभी खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया और उद्बोधन में आयोजन समिति को नशा मुक्ति से प्रेरित करने युवाओं को खेल से जुड़े रखने साथ ही विशेष कर पूरे टीमो का नाम हमारे आदर्श महापुरषो के नाम पर रखने की बहुत सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।


बसन्तपुर प्रीमियम लीग पूरी तरह आई पी एल के तर्ज पर हुवा जिसमे 104 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया सभी का ऑक्सन किया गया,जिससे 8 टीमें बनी। इस टूनामेंट में आयोजनकर्ताओं ने खेल प्रेमी युवको को प्रेरणा दायक सन्देश देने के उद्दश्य से सभी टीमो का नाम हमारे देश के आदर्श महापुरर्षो के नाम पर रखा टीम के नाम इस प्रकार थे 1.गुरु गोविंद सिंह इलेवन,2.वीर महाराणा प्रतापXI,3.बाबा साहेब अंबेडकरXI,4.छत्रपति शिवा जी महाराजXI,5.डॉ अब्दुल कलामXI,6.सुभाषचंद्र बोसXI,7.भगत सिंहXI,8.चंद्रशेखर आजादXI, सभी अतिथियो ने ऐसे विचारों को प्रोत्साहन किया और सराहना की।


बसन्तपुर प्रीमयर लीग के आयोजन के संरक्षक श्री सुनील सेन जी थे,अध्यक्ष बसंत चितलाग्या जी,उपाध्यक्ष जय जायसवाल जी एवं पूरे आयोजन के आयोजक करता  हर्ष चितलाग्या,अनुराज श्रीवास्तव,पीयूष चितलाग्या,अजय ठाकुर,उमेश साहू,आशीष साहू,भूपेश(पप्पू) साहू,दुर्गेश साहू,कारण यादव,पिंकेश्वर साहू,अविनाश(दादू)यादव,इकबाल जड़ोदिया,चीकू साहू,शुभम यादव(मेंडिस),अमर साहू,दीपक यादव,धनेसरु साहू,आशीष बंसोड़,उमेश(चीकू)यादव,योगेंद्र साहू,संजू साहू,संतोष यादव,सुरेंद्र साहू,,अमर साहू,गगन चिमा,हरमन,लक्ष्य,गोपी यादव,कनक,अग्गू,शिवा,बॉबी,चंदन,साहिल,का बड़ा योगदान रहा,प्रथम पुरस्कार आर्किटेक नवीन साहू जी, दिव्तीय पुरुस्कार महामाया स्वीट,चैंपियन जिम के द्वारा प्रदत थे


फायनल मैच बाबा साहेब अंबेडकर इलेवन कप्तान कृष्णा नागवंशी और चंद्रशेखर आजाद इलेवन कप्तान ईश्वर साहू के मध्य खेला गया पहले बेटिंग करते हुए 10 ओवरों में चंद्रशेखर आजाद इलेवन के खिलाड़ियों ने 127 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया उसका पीछा करने उतरी बाबा साहेब अंबेडकर इलेवन के खिलाड़ियों ने भी लगातार चौके छक्के लगाते हुए आखरी ओवर में रोमांक जीत हासिल की और विजेता टीम बन टूनामेंट को अपने नाम किया 


समापन अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक सुनील सेन ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, निर्णायकों,एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। बसन्तपुर प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट ने क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर एक नई मिसाल कायम की है।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad