जिला कलेक्टर से रबी फसलों की सिचाई के लिए कोडार बांध से नहरों में पानी छोड़े जाने का मांग : अशवंत तुषार साहू*
महासमुंद विभानसभा क्षेत्र मे इस वर्ष रबी सीजन की शुरुआत होने जा रही है। बांधों में पर्याप्त जल भंडारण उपलब्ध होने के कारण क्षेत्र में सिंचाई की स्थिति आशान्वित है। नहरों में पानी छोड़े जाने के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर रबी फसलों के लिए कोडार बांध से सिंचाई का इंतज़ाम के लिए नहरों में पानी छोड़े का मांग भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
अपने पत्र में कहा लगातार ग्रामीणों क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानो ने द्वारा पानी छोड़ने जाने का मांग लगातार किया जा रहा था किसान हित को देखते हुए तुषार साहू ने किसानों की समस्याओं निदान करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग किया, रबी फसलों की बुवाई और सिंचाई कार्य समय पर हो ,और किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करना
जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग का उद्देश्य है खेती के इस महत्वपूर्ण मौसम में किसानों को किसी प्रकार की जल-संकट की स्थिति का सामना न करना पड़े
कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि किसानों के हित को देखते हुए, किसानों की मांग और जल उपलब्धता के तकनीकी आकलन के आधार पूरे क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को लाभ मिलेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.