शहादत दिवस कार्यक्रम ग्राम-जम्हर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मोक्ष कुमार प्रधान हुए शामिल
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
अमर शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार की शहादत दिवस एवं मूर्ति स्थापना समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान भी विशेष रूप से मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बलिदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यहां आना पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने ग्रामीणों से जुड़े मुद्दों और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए बघेल जी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सुनील भोई, संतोष पटेल, प्रशांत पण्डा, विनोद मेहेर, सुरेश पटेल, अश्विनी प्रधान, बसंत प्रधान एवं ऋतिक साहू भी उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.