नौवी बार ललितपुर विद्यालय में नेवता भोज का आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर, संकुल केंद्र जमदरहा में संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे के मार्गदर्शन,प्रधान पाठक गफ्फार खान के कुशल नेतृत्व मे शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर मे मध्यान्ह भोजन पोषण योजना अंतर्गत 9 वी बार नेवता भोज का आयोजन आंशिक रूप से किया गया। नेवता भोज में सेब ,बालूशाही ,मिक्चर,चाकलेट बिस्किट , वितरित किया गया । नेवता भोज का आनंद सभी बच्चों ने लिया। नेवता भोज देने के लिए प्रधान पाठक गफ्फार खान ने हीराधर और भीष्मदेव को धन्यवाद दिया है इस मौके पर उनके बच्चे पायल और कृष्णा उपस्थित थे ।इस नेवता भोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक गफ्फार खान ने कहा कि नेवता भोज की सफलता का बड़ा कारण सामाजिक सहभागिता है। न्योता भोज से बच्चों को पौष्टिक आहार मिलता है जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास को गति मिलती है।। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेहरूलाल ने कहा कि नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन 9वी बार होने पर प्रधान पाठक को बधाई दिए। ग्रापंचायत बी बनडबरी के सरपंच महोदया नोनी बाई ने कहा कि हमारा विद्यालय वनांचल क्षेत्र में होने के बावजूद लगातार नेवता भोज का आयोजन हो रहा ये बहुत बड़ी पुण्य का कार्य है। उन्होंने आह्वान किया की इस पुनीत कार्य में गांव के सभी व्यक्ति अपना योगदान दे। आज के कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेहरू लाल, उपाध्यक्ष खेमकुमारी , कायतराम ,घुरऊराम ,बुधियारीन, मेहत्तरीन, सहायक शिक्षक प्रहलाद साहू,आंगनबाड़ी सहायिका गायत्री आदि उपस्थित थे।
नेवता भोज के इस आयोजन पर बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्रीविशाल जोल्हे,विकास खण्ड स्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर, जमदरहा नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, जमदरहा संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे , जमदरहा संकुल के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.