सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
सतनाम संदेश यात्रा
सतनामी समाज ने सतनाम संदेश के रूप में बाइक रैली निकाला।
18 दिसंबर बाबा गुरु घांसीदास जयंती पूर्व 17 दिसम्बर को सांकरा पिथौरा क्षेत्र से सतनामी समाज के हजारों लोंगों ने बाइक रैली निकाल सर्व प्रथम सांकरा में गुरु घांसीदास चौक में भूमि पूजन कर संत महंत की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ
बाइक रैली सांकरा शहर होते हुवे नेशनल हाइवे 53 से चलकर पिथौरा पहुंचे धर्मगुरू सतनाम सेना के अध्यक्ष शोमेश बाबा का भव्य स्वागत के साथ पिथौरा शहर का नगर भर्मण हुवा आतिशबाजी डीजे एवं पंथी के धुन पर लोग थिरकते रहे अखाड़ा दल आकर्षण का केंद्र रहा
वही बाबा जी का स्वागत बसना विधायक संपत अग्रवाल जी के बड़े बेटे सुमित अग्रवाल के अगुवाई में सर्व प्रथम विधायक जनसंपर्क कार्यालय लहरौद कार्यालय पिथौरा के सामने शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर आर्शीवाद प्राप्त किये
नगर की शोभा यात्रा को कलार समाज,ब्राम्हण समाज,अग्रवाल समाज,समेत कई समाज प्रमुखों द्ववारा चाय बिस्किट केला सेव् फल खिलाकर बधाइयां देते रहे अंत मे थाना चौक में मंचीय कार्यक्रम को गुरु शोमेश बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान गुरु बाबा घांसीदास जी के अमृत वाणीओं का संदेश दिए



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.