तहसील स्तरीय पत्रकारों का बैठक संपन्न
कसडोल। आज दिनांक 17/12/2025 समय 11 बजे दिन बुधवार को ग्राम अमरुवा के ग्राम पंचायत भवन में तहसील स्तरीय पत्रकारों का बैठक रखा गया। जिसमें चर्चा के दौरान तहसील स्तरीय पत्रकारों संघ का गठन करने एवं पदाधिकारीयों का चयन करने के विषय में चर्चा हुई। जिसमें सर्व सम्मति से पत्रकार संघ का नाम करण एवं पदाधिकारीयों का चयन किया गया । एवं संगठन का नाम वनांचल पत्रकार यूनियन रखने में सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति दी।
अध्यक्ष श्री तिलक राम बरिहा
कोषाध्यक्ष श्री दिनू राम प्रजापति
माहासचिव श्री राजेश कुमार बघेल
उप अध्यक्ष श्री खिलावन मिरी
सचिव श्री विजय बरिहा
सदस्य उमेश कुमार बरिहा सुरेश कुमार कोरिया रोहित कुमार
सी एन आई न्यूज
जिला बलोदा बाजार
कसडोल ब्लाक से
तिलक राम बरिहा


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.