अपार आईडी निर्माण को लेकर बीईओ ने ली समीक्षा बैठक,*
31 दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विकासखंड में विद्यार्थियों की शैक्षणिक जानकारी को सुव्यवस्थित एवं डिजिटल रूप से सुरक्षित करने के उद्देश्य से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे एवं बीआरसीसी अनिल साव के मार्गदर्शन में समस्त अशासकीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक कार्यालय विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक, बसना में संपन्न हुई।
समीक्षा बैठक में अपार आईडी निर्माण को प्रमुख एजेंडा बनाया गया। इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति वितरण योजना, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण तथा प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम में विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बसना विकासखंड के लगभग 30 से 35 अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत बीआरसीसी अनिल साव द्वारा सभी उपस्थित प्राचार्यों एवं अधिकारियों के स्वागत एवं परिचय के साथ हुई। उन्होंने कहा कि अपार आईडी विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य से जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही पालकों को इसके लाभों की जानकारी देने तथा आधार कार्ड में नाम अथवा अन्य विवरण में त्रुटि होने पर समय रहते सुधार कराने हेतु विद्यार्थियों को चॉइस सेंटर भेजने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बीईओ बद्री विशाल जोल्हे ने अपार आईडी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपार आईडी के माध्यम से विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम, शैक्षणिक प्रगति एवं अन्य सभी शैक्षणिक गतिविधियों का संपूर्ण रिकॉर्ड एक ही प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहेगा। इससे भविष्य में उच्च शिक्षा एवं विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं का लाभ लेने में विद्यार्थियों को सुविधा होगी। उन्होंने सभी विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक प्रत्येक विद्यार्थी की अपार आईडी अनिवार्य रूप से तैयार कर ली जाए, ताकि किसी भी छात्र को योजना के लाभ से वंचित न होना पड़े।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.