बड़े साजापाली के पंचायत भवन में हिंदू सम्मेलन के लिए बैठक संपन्न हुआ
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना ।बड़े साजापाली के पंचायत भवन में हिंदू सम्मेलन के लिए बैठक संपन्न हुआ, बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बसंत देवता एवं बसना खंड कारवाह पंचराम गहिर शामिल हुए एवं हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा हुई सर्वसम्मति से सांस्कृतिक कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला बड़े साजापाली में होना तय हुआ, और यह कार्यक्रम 27 दिसंबर शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक आयोजन होगा, जिला मंत्री बसंत देवता के द्वारा हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया, हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम क्यों हो रहा है इस विषय में प्रकाश डाले, कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए एक समिति का गठन किया गया ,जिसमें राजेंद्र कोशरिया को संयोजक ,शौकीलाल को सहसंयोजक ,लखेसिंह बाग को व्यवस्था प्रमुख, श्रीराम साहू को सह व्यवस्था प्रमुख, ऋषिकेश पटेल को कार्यक्रम प्रमुख वीर भूमसिंह को सहकार्यक्रम प्रमुख ,मंगलू सिदार को प्रचार-प्रसार प्रमुख ,धन कुमार को सह प्रचार प्रसार प्रमुख ,जनक राम को कोषाध्यक्ष डोरी लाल को सहकोषाध्यक्ष का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया ,बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम को धूमधाम से दिव्य एवं भव्य रूप में करने के लिए सहमति जताई, बैठक का व्यवस्था डेविड चौधरी के द्वारा किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.