भंडारपुर में जल संरक्षण पर संगोष्ठी, किरण रविन्द्र वैष्णव ने दिया जनजागरण का संदेश
राजनांदगांव/भंडारपुर:
जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव जनहित, जनजागरण और जमीनी विकास की राजनीति की सशक्त पहचान बन चुकी हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत भंडारपुर में जल संरक्षण, फसल चक्र परिवर्तन एवं स्वच्छता विषय पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों, किसानों और जनप्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया।
अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत से ही श्रीमती वैष्णव ने जल संरक्षण, फसल चक्र परिवर्तन और स्वच्छता को केवल नीतिगत विषय नहीं, बल्कि जनआंदोलन का स्वरूप दिया है। शायद ही कोई ऐसा मंच या कार्यक्रम हो, जहां उनके उद्बोधन में ये विषय पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ न गूंजे हों।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि “जल है तो कल है” केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने “मोर पानी–मोर अभियान” के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए वर्षा जल संचयन, तालाब संरक्षण एवं पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि हर घर और हर खेत में जल संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए।
किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने फसल चक्र परिवर्तन को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि संतुलित फसल चक्र से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है, लागत कम होती है और उत्पादन के साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होती है। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्वच्छता पर बोलते हुए श्रीमती वैष्णव ने कहा कि स्वच्छता कोई अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक संस्कार है। “स्वच्छ गांव–स्वस्थ गांव” की अवधारणा को आत्मसात करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर निरंतर स्वच्छता गतिविधियां संचालित करने और जनभागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया।
ग्राम पंचायत भंडारपुर में आयोजित यह संगोष्ठी संवाद और संकल्प का सशक्त मंच बनी। ग्रामीणों ने भी जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अपने अनुभव साझा किए तथा इन विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में जिले में जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उनके प्रयास राजनांदगांव जिले को सतत विकास और सुरक्षित भविष्य की ओर मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.