Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, December 15, 2025

साई क्लब के तत्वधान में बल्देव प्रसाद स्कूल में हुआ एक दिवसीय वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 राजनांदगांव 


साई क्लब के तत्वधान में बल्देव प्रसाद स्कूल में हुआ एक दिवसीय वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन



राजनांदगाँव:  डॉ बल्देव प्रसाद स्कूल में एक दिवसीय वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ,जिसमे 8 वार्डो के टीम ने हिस्सा लिया।

स्थानीय खेल प्रेमियों एवं आयोजन समिति साई क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ। 



टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बसन्तपुर वार्ड नं. 46 एवं मोतीपुर वार्ड नं. 03 के मध्य खेला गया, जो दर्शकों के लिए अत्यंत रोमांचक और यादगार रहा।

फाइनल मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले और रोमांचक क्षणों से भरपूर इस मैच में अंततः मोतीपुर वार्ड ने उत्कृष्ट खेल का परिचय देते हुए 1 रन से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की फायनल विजेता बनी, मैच ऑफ द टूनामेंट रहे ओमप्रकाश मारकंडे, बेस्ट बॉलर अजय वर्मा, बेस्ट फिल्डर दीपक यादव फायनल मैच के ऑफ द मैच श्लोक कामडे रहे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बजरंगदल संभाग सह सयोजक सुनील सेन जी, डॉ. विजय ठाकुर जी, श्री बसंत चितलांगिया जी एवम जय जायसवाल जी, पारस साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व अनुशासन एवं टीम भावना पर प्रकाश डाला, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में नया जोश और ऊर्जा का संचार हुआ।

आयोजन के समापन पर अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक सोच, स्वास्थ्य और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। संपूर्ण टूर्नामेंट शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस सफल आयोजन में समिति के संरक्षक सुनील सेन, अध्यक्ष दुर्गेश साहू, उपाध्यक्ष इकबाल झड़ोदिया, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सह कोषाध्यक्ष लुकेश (बंटी) साहू, सचिव पिंकेश्वर साहू, सहसचिव कारण यादव, अंपायर उमेश साहू, बॉबी मेश्राम,  प्रथम पुरस्कार परवेज अहमद(पप्पू) जी एवं विशेष सहयोग अनुराज श्रीवास्तव,  पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री,कृष्णा यादव, आशीष साहू, अनिल साहू, शिव शंकर साईं, देवानंद बंधे, जयंत साहू, राज मार्केटिंग, आमीन स्पोर्ट्स लिकेश साहू(पटवारी), दानेश्वर साहू, कनक साहू, विकास साहू, गगनदीप, पुलस्त साहू  दुष्यन्त साहू( बन्नी) निर्णायकों एवं सभी खेल प्रेमियों का विशेष योगदान रहा


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad