11वीं सब जूनियर/जूनियर नेशनल मिनीगोल्फ चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की दमदार मौजूदगी
नागपुर।
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 3 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक आयोजित 11वीं सब जूनियर/जूनियर नेशनल मिनीगोल्फ चैंपियनशिप 2025-26 में छत्तीसगढ़ की सब जूनियर एवं जूनियर टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ मुकाबले खेल रही हैं।
सब जूनियर गर्ल्स टीम – छत्तीसगढ़
टीम का नेतृत्व एंजल पटेल (कप्तान) कर रही हैं। टीम में संस्कृति पटेल, दिशा पटेल, तेजश्वरी नायक, प्राची चौधरी एवं प्रकृति चौधरी शामिल हैं।
डबल इवेंट में एंजल पटेल एवं दिशा पटेल की जोड़ी भाग ले रही है।
वही मिक्स डबल इवेंट में भावेश महापात्र और संस्कृति चौधरी की जोड़ी है
कोच:
वंदना मिंज (बगीचा, जिला जशपुर) – दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप खिलाड़ी, 37वें राष्ट्रीय खेल (गोवा) में मिक्स डबल इवेंट की रजत पदक विजेता एवं छत्तीसगढ़ शासन से ₹1,60,000 की इनामी राशि एवं सम्मान प्राप्त।
मैनेजर:
प्रवीण नायक (महासमुंद)
⸻
सब जूनियर बॉयज़ टीम – छत्तीसगढ़
टीम के कप्तान हर्षवर्धन पटेल हैं। अन्य खिलाड़ी डिंकल नायक, यश नायक, भावेश महापात्र एवं रेयान पटेल हैं।
डबल इवेंट में हर्षवर्धन पटेल एवं डिंकल नायक की जोड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही है।
कोच:
नीलसागर पटेल (महासमुंद) – 37वें राष्ट्रीय खेल (गोवा) में मेन्स डबल इवेंट के स्वर्ण पदक विजेता एवं छत्तीसगढ़ शासन से ₹2,00,000 की इनामी राशि से सम्मानित।
मैनेजर:
सुभाष साहू (महासमुंद)
⸻
जूनियर गर्ल्स डबल इवेंट – छत्तीसगढ़
लिजा नायक एवं प्रकृति चौधरी की जोड़ी जूनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही है।
कोच:
प्रेरणा सिंह (सूरजपुर) – दो बार वर्ल्ड मिनीगोल्फ चैंपियनशिप में भारतीय टीम की सदस्य, 37वें राष्ट्रीय खेल (गोवा) में सिंगल इवेंट की कांस्य पदक विजेता एवं छत्तीसगढ़ शासन से ₹240,000 की इनामी राशि एवं सम्मान प्राप्त।
⸻
खिलाड़ियों के साथ मौजूद मार्गदर्शन
मिनीगोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव एवं फार्मर मिनीगोल्फ टीम इंडिया के कप्तान
भूपेंद्र कुमार प्रसाद (ग्राम तुमला, जिला जशपुर)
भी प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन एवं मनोबल बढ़ा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की यह युवा टीम राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की पूरी क्षमता और संकल्प के साथ प्रतियोगिता में आगे बढ़ रही है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.