12वी बार ललितपुर विद्यालय में नेवता भोज का आयोजन*
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर, संकुल केंद्र जमदरहा में संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे के मार्गदर्शन,प्रधान पाठक गफ्फार खान के नेतृत्व में नेवता भोज का 12 वी बार आयोजन किया गया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात उपस्थित समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम में हीरालाल चौहान द्वारा स्वेच्छा से पीएम पोषण योजना अंतर्गत नेवता भोज का आयोजन आंशिक रूप से कराया गया। इस मौके पर उनके सुपुत्री ट्विंकल कक्षा तीसरी और उनके सुपुत्र थमलेश कक्षा पहली उपस्थित थे।नेवता भोज में जलेबी, मिक्चर,अमरूद, काजू बिस्किट,बेर,,चाकलेट, वितरित किया गया । नेवता भोज का आनंद सभी बच्चों ने खुशी खुशी से लिया।नेवता भोज देने के लिए संस्था प्रमुख ललितपुर गफ्फार खान ने हीरालाल चौहान जी को धन्यवाद दिया है।इस नेवता भोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक गफ्फार खान ने कहा कि नेवता भोज से बच्चो के भोजन मूल्यों में वृद्धि हो रही है जिससे उनके शरीरिक और मानसिक विकास हो रहा है शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेहरूलाल ने कहा कि नेवता भोज से हमारे विद्यालय में सभी वर्गो में सामाजिक सहभागिता की भावना और बच्चों में समानता की भावना विकसित हो रही है। ग्राम पंचायत बी बनडबरी के पूर्वपंच महोदय कायतराम ने कहा हमारे विद्यालय में प्रत्येक माह कई बार नेवता भोज का आयोजन होना बहुत खुशी की बात है। हमसब विद्यालय विकास में सदा सहभागी रहेंगे* आज के कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेहरूलाल, शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष खेमकुमारी, कायतराम ,रतन, श्रीलाल,रत्थूराम, मोहरसाय, महेत्तरीन,बुधियारीन,भगवती, बुधवारा, इतवारीन,कांतिबाई, सुशीला, मायावती, रामेश्वरी, पिंकी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामवती आदि उपस्थित थे।
नेवता भोज के इस आयोजन पर बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्रीविशाल जोल्हे,विकास खण्ड स्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर, जमदरहा नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, जमदरहा संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे , बड़ेटेमरी संकुल समन्वयक वारिश कुमार ,जमदरहा संकुल के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। ललितपुर विद्यालय के प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सभी का आभार व्यक्त किया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.