चनाट सोसाइटी अध्यक्ष बने हेमचंद पटेल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
चनाट क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद जिले के बसना विकासखंड अंतर्गत चनाट प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित (पंजीयन क्रमांक 866) के अध्यक्ष पद पर हेमचंद पटेल के चयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनके अध्यक्ष बनने पर भंवरपुर मंडल के अंतर्गत चनाट क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हेमचंद पटेल लंबे समय से सहकारिता और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। उनके अनुभव और सक्रियता को देखते हुए समिति सदस्यों ने उन पर भरोसा जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा, पारदर्शी कार्यप्रणाली और समिति को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही खाद, बीज और ऋण वितरण व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन और क्षेत्र के लिए सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि हेमचंद पटेल के नेतृत्व में समिति किसानों के लिए और अधिक उपयोगी सिद्ध होगी। बधाई देने वालों में मंडल पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सभी ने उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हुए क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.