श्रीगौड़ब्राह्मण समाज संस्था का वार्षिकोत्सव २५ जनवरी 2026 को ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीगौड़ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन 25 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह आयोजन मंगलम भवन, समता कॉलोनी रायपुर में धूमधाम से संपन्न होगा ।
कार्यक्रम के अंतर्गत समाजजनों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं रखी गई है, जिसमें भाग लेने कि अंतिम तिथि 20 जनवरी है। इनमें कलश सजाओ, थाली सजाओ, सलाद सजाओ ,फुग्गा फुलाओ, रिले रेस जैसी रोचक प्रतियोगिता के साथ गणपति वंदना, एकल नृत्य, एवं एकल गायन के कार्यक्रम शामिल हैं। रात्रि 9 बजे पुरस्कार वितरण एवं स्वरूचि भोज कि व्यवस्था है। समाज संस्था ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.