ऑल इण्डिया टाइगर एस्टीमेशन–2026 अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
ऑल इण्डिया टाइगर एस्टीमेशन–2026 के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 10.01.2026 को काष्ठागार सभागार, कवर्धा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन वनमंडलाधिकारी, कवर्धा श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन में, अधीक्षक भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा श्रीमती अनिता साहू के मार्गदर्शन एवं श्री के.के. साहू, परिक्षेत्र अधिकारी, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा के नेतृत्व में किया गया।
प्रशिक्षण में ऑल इण्डिया टाइगर एस्टीमेशन–2026 के फेज–1 के प्रथम एवं द्वितीय चरण के क्रियान्वयन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। यह गणना कार्य दिनांक 12.01.2026 से कवर्धा वनमंडल अंतर्गत वन क्षेत्रों में प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।
कार्यक्रम के दौरान एम-स्ट्राइप (M-STrIPES) ईकोलॉजिकल मोबाइल एप के माध्यम से वन्यप्राणी गणना की प्रक्रिया, डेटा संकलन एवं अपलोडिंग संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। वनमंडल के समस्त क्षेत्रों में वन्यप्राणी गणना कार्य हेतु संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधीक्षक, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा, परिक्षेत्र अधिकारी भोरमदेव अभ्यारण्य, समस्त प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.