व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठ द्वारा स्टाफ क्लब में मनाया गया 33वां दीक्षांत समारोह
CNI न्यूज तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा = अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठ के तत्वाधान में 33 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन स्टाफ क्लब में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टेक्निकल हेड श्री राजीव सिंघल एवं सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
आपको बता दे कि प्रशिक्षण केंद्र 1992 से संचालित हो रहा है जिसमें लगभग 2083 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । इस सत्र में 66 छात्र अध्ययनरत है प्रशिक्षण केंद्र से 33 बैच के 56 छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किए है, उन्हें सभी अतिथियों ने आज अंक सूची व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।छात्रों अपने आने वाले भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। समारोह में टेक्निकल हेड राजीव राजीव सिंघल, सिक्योरिटी हेड अभिषेक तेवातिया, एच आर विभाग से "एचआर विभाग की सुश्री मिमांसा बरेठ,एबीपीएस स्कूल की प्राचार्य संगीता क्रिस्टोफ़र, सीजी बोर्ड के प्राचार्य अवधेश पाण्डेय, ग्राम पंचायत कुंदरु सरपंच यशवंत वर्मा,टंडवा सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा,बहेसर सरपंच प्रतिनिधि सेवक दास बर्मन मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने अपने उद्धबोधन में छात्रों को स्किल को और आगे तक ले जाने के बारे में जानकारी दी गई साथ ही छात्रों को मानसिक शारीरिक बौद्धिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनने के लिए अपने विचार रखते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए।33वां दी TVक्षांत समारोह का कार्यक्रम एच.आर डीएच जितेंद्र तनवर के मार्गदर्शन में हुआ और वहीं संचालनकर्ता सीएसआर अधिकारी सोनाली गवारगुर,सीएसआर टीम से दीपेंद्र कुमार मिश्रा, सी.डी लहरे,मुन्नालाल बर्मन, निरूपा कश्यप, खुशबू धुरंधर सहित सरपंचगण, अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के अधिकारी कर्मचारी, स्कूल के प्राचार्य एवं छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.