टेलीस्कोप से बच्चों ने देखा सूर्य, चंद्रमा, शनि और अन्य ग्रहों का लाइव अद्भुत नजारा
रात्रिकालीन आकाश अवलोकन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने 1.2 अरब किलोमीटर दूर शनि ग्रह को स्पष्ट देखा
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने टेलीस्कोप से ग्रहों का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया
कबीरधाम जिले में दो दिवसीय खगोल कार्यशाला एवं रात्रिकालीन आकाश अवलोकन कार्यक्रम संपन्न
कवर्धा, 07 जनवरी 2026। कबीरधाम जिले में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खगोल कार्यशाला एवं रात्रिकालीन आकाश अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित जिले के अनेक नागरिकों ने पहली बार टेलीस्कोप से सूर्य, चंद्रमा, शनि सहित अन्य ग्रहों को स्पष्ट देखा। वो दृश्य, जिन्हें बच्चे अब तक सिर्फ किताबों में देखते और पढ़ते थे, उन्हें वास्तविक रूप में देखकर उनके चेहरे उत्साह और आश्चर्य से खिल उठे। रात्रिकालीन आकाश अवलोकन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने 1.2 अरब किलोमीटर दूर शनि ग्रह को स्पष्ट देखा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने भी टेलीस्कोप के माध्यम से ग्रहों और चंद्रमा का अवलोकन किया तथा बच्चों व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। दो दिवसीय खगोल कार्यशाला छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर रायपुर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से सेजेस स्कूल, दुर्गावती चैक, कवर्धा में आयोजित की गई। 06 एवं 07 जनवरी को आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ग्रहों, तारों, नक्षत्रों और ब्रह्मांड से जुड़ी वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरल भाषा में समझाया गया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि खगोल विज्ञान बच्चों में वैज्ञानिक सोच, खोजबीन और नवाचार की भावना को मजबूत करता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ ही उन्हें नई संभावनाएं तलाशने की दिशा में प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बच्चों को टेलीस्कोप संचालन, खगोलीय घटनाओं, ग्रहों की गति, चंद्रमा की सतह, सूर्य के प्रकाश, तारामंडल तथा अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। रात के समय आयोजित आकाश अवलोकन सत्र इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें बच्चों ने शनि के छल्ले, चंद्रमा की क्रेटर संरचना और आकाशगंगा के तारा समूहों का स्पष्ट दृश्य देखा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, एसडीएम श्री चेतन साहू, डीएसपी श्री कृष्णा चंद्रकार एवं कोतवाली थाना प्रभारी श्री योगेश कश्यप ने भी टेलीस्कोप से ग्रहों एवं चंद्रमा का लाइव अवलोकन किया और कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यशाला में जिले के 12 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 5-5 विद्यार्थी एवं उनके शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन रीजनल साइंस सेंटर टीम एवं महानिदेशक श्री प्रशांत कविश्वर, परियोजना संचालक डॉ. शिरिस सिंह, श्री प्रदीप कुर्रे, श्री तुषार पुरोहित (साइंस सेंटर रायपुर), श्री महारूद्र मते (पुणे) तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. वर्मा की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन प्रतिभागियों ने सूर्य दर्शन टेलीस्कोप से अवलोकन किया तथा टेलीस्कोप के इतिहास एवं निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने स्वयं अपने द्वारा निर्मित टेलीस्कोप की मेकिंग प्रक्रिया को सीखकर वैज्ञानिक जिज्ञासा को और प्रबल किया। कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सेजेस स्कूल को टेलीस्कोप भी प्रदान किया गया, जिसका उपयोग भविष्य में सभी छात्र-छात्राओं एवं आमजन द्वारा किया जा सकेगा। स्कूल शिक्षा विभाग से जिला संयोजक श्री अश्वनी सोनी, सहायक संचालक श्री डी.जी. पात्रा, प्राचार्य श्री अशोक गुप्ता तथा सहयोगी सदस्य श्री दुर्गेश सिंह ठाकुर एवं श्री दीपक राजपूत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.