खरीदी केंद्रों से 1.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का हुआ उठाव
जिले में अब तक 69 हजार 277 किसानों ने बेचा धान, 3.63 लाख मीट्रिक टन पहुंचा खरीदी का आंकड़ा
किसानों को 863 करोड़ का भुगतान जारी
कवर्धा, 07 जनवरी 2025। धान खरीदी के साथ-साथ अब खरीदी केंद्रों से धान उठाव ने भी रफ्तार पकड़ ली है। जिले में संग्रहण केंद्रों से तेजी से धान उठाव पर फोकस किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बीते दिनों अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए खरीदी केंद्रों से धान उठाव की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। जिससे केंद्रों में खरीदी की प्रक्रिया किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले जिले के 108 खरीदी केंद्रों में 69 हजार 132 किसानों से 3 लाख 63 हजार 277 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। वहीं समितियों से अब तक 1 लाख 5 हजार 96 मैट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। वहीं किसानों को धान खरीदी के एवज में 863 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपार्जन केंद्रों से धान उठाव को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मिलर्स एवं परिवहनकर्ताओं को नियमित रूप से डीओ एवं टीओ जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उठाव कार्य में लगे वाहनों की सतत निगरानी की जा रही है, ताकि निर्धारित समय-सीमा में धान मिलों तक पहुंचाया जा सके। प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है कि संपूर्ण खरीदी अवधि के दौरान धान खरीदी, उठाव और भुगतान की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता, दक्षता और समन्वय के साथ संचालित हो। जिले में धान खरीदी व्यवस्था को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसानों को अधिकतम लाभ मिल सकें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.