मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.17 किलो गांजा जप्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलो 170 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 2 जनवरी 2026 को पेट्रोलिंग के दौरान थाना सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजा लेकर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से चंद्रपुर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने साल्हेओना डीपापारा स्थित ईंटभट्ठा के पास घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका।
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की सामने वाली डिक्की में रखे कपड़े के थैले से 4.17 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने गांजा उड़ीसा के बरगढ़ जिले से लाकर चंद्रपुर ले जाना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अक्तिलाल सेठ (42 वर्ष) निवासी झिकझिकी जयपुर, थाना भठली, जिला बरगढ़ (ओडिशा) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 03/2026 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जप्त गांजा की कीमत लगभग 40 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त होंडा एसपी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 BB 6574) की कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी है। इस प्रकार कुल जप्त संपत्ति की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में थाना सरिया पुलिस एवं साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.