अवैध जुआ खेलते 9 जुआड़ी गिरफ्तार, ₹43,190 नकद व 52 ताश पत्ते जब्त
बिलाईगढ़।
पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ के निर्देश पर जिले में अवैध जुआ-सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सलिहा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 जनवरी 2026 को थाना सलिहा प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धरगांव के सागौन प्लाट, बंधिया तालाब के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां से कुल 9 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं—
संतराम जमींदार पिता स्व. धनीराम जमींदार (47 वर्ष), निवासी नगोड़ी, थाना राजदेवरी
खीरसाय साहू पिता समारू लाल साहू (40 वर्ष), निवासी बिलारी, थाना सलिहा
भूपेश पटेल पिता जगदीश पटेल (26 वर्ष), निवासी देवगांव, थाना राजदेवरी
परमानंद नायक पिता जयंतलाल नायक (40 वर्ष), निवासी सुखरी, थाना राजदेवरी
यशवंत पटेल पिता खेमराज पटेल (28 वर्ष), निवासी देवगांव, थाना राजदेवरी
महेंद्र कुमार साहू पिता आनंदराम साहू (36 वर्ष), निवासी रोपगुला, थाना सारंगढ़
विजय कुमार पटेल पिता लकेश्वर पटेल (51 वर्ष), निवासी नालीपानी, थाना झारबंद, जिला बरगढ़ (ओडिशा)
केदार सिंह राजपूत पिता बुद्धमन सिंह राजपूत (35 वर्ष), निवासी केरापुंडा, थाना बसना, जिला महासमुंद
लक्ष्मीधर साहू पिता स्व. निरंजन साहू (40 वर्ष), निवासी चांदन, थाना राजदेवरी
पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से ₹43,190 नगद राशि एवं 52 पत्ती ताश जब्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना सलिहा प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.