राइस मिल से रात के अंधेरे में अवैध धान तस्करी का खेल, पिरदा धान खरीदी केंद्र में बड़ी कार्रवाई
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
पिथौरा विकासखण्ड के बहुचर्चित धान खरीदी केंद्र पिरदा में बीती रात अवैध धान तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे बाहर से अवैध रूप से धान लाकर मंडी परिसर में उतारा जा रहा था। धान को राइस मिल से लाकर खरीदी केंद्र में खपाने की कोशिश की जा रही थी।
गांव के कोटवार द्वारा आवाज लगाने तथा एसडीएम व तहसीलदार के निर्देश के बावजूद मंडी गेट नहीं खोला गया। गेट अंदर से बंद रखा गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार ललित सिंह ने साहस और तत्परता दिखाते हुए गेट का ताला तुड़वाकर जांच शुरू कराई। इस कार्रवाई में एसडीएम तथा बसना थाना प्रभारी के सहयोग से मौके पर जांच की गई।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में धान खरीदी प्रभारी रोहित पटेल एवं मंडी प्रबंधक की अहम भूमिका बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंडी के भीतर ताला बंद कर ट्रक खाली करते हुए 15 से 17 लोग मौजूद थे। जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो गेट नहीं खोला गया और कई लोग दीवार फांदकर भागते नजर आए।
तहसीलदार और एसडीएम के अनुसार सूचना मिलते ही प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान एक स्विफ्ट कार क्रमांक CG06 GS 8219, दूसरी कार CG06 HA 8702 तथा धान से भरी गाड़ी CG06 GR 8702 मौके पर मिली। जांच में पाया गया कि यह पुराना धान था, जिसे देर रात मालती राइस मिल से लाकर खरीदी केंद्र में खपाया जा रहा था।
पुलिस एवं प्रशासनिक टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार कर लिया है और पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी इसी धान खरीदी केंद्र में इसी तरह के मामले का खुलासा हो चुका है, जिससे इस बार सख्त कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.