शराब पीने के लिये पैसे मांग कर मारपीट करने के दो आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - चुनाव जीतने पर भी शराब पीने के लिये पैसा नही देने की बात कहकर अश्लील गाली गलौज और मारपीट करने के दो आरोपियों को थाना नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडे ने अरविन्द तिवारी को बताया सूचक ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत दिवस 31 दिसंबर को रात साढ़े नौ बजे अपना दुकान बंदकर घर पहुंचा था। तभी गांव के लकेश्वर कश्यप , भुवनेश्वर कश्यप दोनों आकर चुनाव जीत गये हो और शराब पीने के लिये पैसा नहीं दे रहे हो कहते हुये अश्लील गाली गलौज और मारपीट किये हैं। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296 , 115(2) , 351 (3) , 119(1) , 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर विजय कुमार पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक कमलेश शेंडे के नेतृत्व तत्काल कार्यवाही करते हुये दोनो आरोपियों को पकड़ा गया। हिरासत में लेकर आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से नवागढ़ पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश शेंडे थाना प्रभारी नवागढ़ , सहायक उपनिरीक्षक भुवनेश्वर सिंह राठौर , आरक्षक देवराज लसार , राजू कश्यप एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण -
लकेश्वर कश्यप पिता पीतांबर कश्यप उम्र 27 वर्ष और भुवनेश्वर कश्यप पिता पीतांबर कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी पोड़ी , थाना - नवागढ़ , जिला - जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.