जमीन खरीदी बिक्री एवं शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ो की ठगी करने का फरार आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - जमीन खरीदी बिक्री एवं शेयर मार्केट में रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने के फरार आरोपी को सायबर टीम की सक्रियता से शिवरीनारायण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार साहू निवासी बिलारी वार्ड नं. 12 थाना शिवरीनारायण द्वारा विगत माह 14 नवम्बर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि भूपेंद्र साहू निवासी बिलारी दो-ढाई साल पहले वर्ष 2023 में बताया कि जमीन की खरीदी विक्री काम चालू किया हूँ तथा मेरा बेटा हिरेन्द्र शेयर मार्केट में काम कर रहा है , जिससे अच्छा मुनाफा हो रहा है। उसमे पैसा लगाओगे तो पच्चीस माह में ढाई गुना रकम ब्याज सहित डबल वापस हो जायेगा। उनके द्वारा बार-बार जिद करने पर प्रार्थी 30 नवम्बर 2023 से 25 अगस्त 2024 तक कुल 01 करोड़ 88 लाख रूपये जमा किया है। उक्त रकम को छलपूर्वक धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में पूर्व में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू , हिरेंद्र कुमार साहू एवं सुरेन्द्र कुमार साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड में भेजा गया है। वहीं मामले मे आरोपी उत्तरा कुमार साहू निवासी बिलारी फरार था , जिसे मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक सागर पाठक सायबर सेल प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा की सक्रियता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ कर मेरोण्डम कथन लिया गया , जिसमें वह अपराध मे संलिप्त रहना बताया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी शिवरीनारायण , सउनि रामप्रसाद बघेल , उनि सत्यम चौहान पुलिस सहायता केंद्र राहौद , प्रधान आरक्षक सुधीर साहू पुलिस सहायता केंद्र राहौद थाना शिवरीनारायण एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
उत्तरा कुमार साहू पिता स्व. ईश्वर प्रसाद साहू उम्र 52 वर्ष निवासी - बिलारी , थाना - शिवरीनारायण , जिला - जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.