पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हिम्मत साहू को किया सम्मानित”
मात्सोगी-डो एसोसिएशन ऑफ जम्मू-कश्मीर के तत्वावधान में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय मात्सोगी-डो चैम्पियनशिप 2025 का सफल आयोजन दिनांक 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू में किया गया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए उत्कृष्ट एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के उभरते हुए खिलाड़ी हिम्मत साहू ने असाधारण कौशल, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल कबीरधाम जिला बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य गौरवान्वित हुआ है। अपने शानदार और सराहनीय प्रदर्शन के आधार पर हिम्मत साहू का चयन आगामी अंतरराष्ट्रीय मात्सोगी-डो प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है, जो जिले के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार पटेल द्वारा हिम्मत साहू का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने हिम्मत साहू की कड़ी मेहनत, समर्पण एवं खेल के प्रति प्रतिबद्धता की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
हिम्मत साहू की इस उल्लेखनीय सफलता से जिले के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी तथा कबीरधाम जिले की पहचान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर और अधिक सुदृढ़ होगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.