जिला सिवनी मध्यप्रदेश
जिला एवं अपर न्यायालय लखनादौन एडवोकेट संघ के चुनाव में व्यक्तित्व के धनी एवं मिलनसार एडवोकेट फजील अहमद फिरदौसी अध्यक्ष निर्वाचित हुए
सी एन आई न्यूज सिवनी
आज दिनांक 08/01/2026 दिन गुरुवार को लखनादौन एडवोकेट संघ के चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव था जिसमे अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवार 1 कन्हैया लाल यादव 2 फाजिल अहमद फ़िरदौसी 3 ममता शर्मा एवं उपाध्यक्ष उम्मीदवार 1 मनीष केसरवानी 2 विनय नेमा सचिव पद के उम्मीदवार 1 लखन डेहरिया 2 अमित यादव मैदान मै थे
जिसमे कुल एडवोकेट मतदाता 170 थे वोटिंग का समय 11:00 बजे से 4:00 बजे तक था कोर्ट परिसर मै सभी अधिवक्ताओं उम्मीदवार द्वारा अपने अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए सभी मतदाताओं से आशीर्वाद लेते रहे कोर्ट परिसर में जनप्रतिनिधि या नेता लोग भी अधिवक्ताओं के चुनाव में रुचि लेते हुए बैठे रहे जिसमे कुल 168 मत पड़े
वोटिंग के उपरांत नतीजा इस प्रकार रहा
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ममता शर्मा,को कुल मत प्राप्त हुए 27 कन्हैया लाल यादव कुल मत प्राप्त 62 फजील अहमद फिरदौसी कुल मत प्राप्त 79 इस प्रकार जीत का अंतर
13 वोट से जीत दर्ज हुईं
उपाध्यक्ष पद में मनीष केसरवानी को कुल मत 75 विजय नेमा को 93
सचिव पद के लिए अमित यादव को 73 लखंन हेडरिया को 95
पुस्तकालय शाहिद को 56 मत संजू शुक्ला को 112 मत प्राप्त कर जीते
अध्यक्ष पद में फजील अहमद फिरदौसी उपाध्यक्ष पद में विजय नेमा ने जीत हासिल की
सचिव पद में लखन डेहेरिया
पुस्तकालय संजू शुक्ला ने जीत हासिल की अधिवक्ताओं के चुनाव में जीते उम्मीदवार अपने-अपने पद का दायित्व एवं निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे
आज लखनादौन कोर्ट में खुशी का माहौल व्याप्त रहा
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.