मतदाता सूची को दुरुस्त करने मैदान में उतरे नरेन्द्र यादव, चार बूथों में गहन समीक्षा
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने आज ग्राम जगत, पठियापाली, पौंसरा एवं जोगीपाली बूथों का दौरा कर चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।
यादव ने बूथ स्तर पर BLO एवं BLA-2 के साथ कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि कोई भी नया पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि घर-घर संपर्क कर योग्य नागरिकों की पहचान की जाए, आवश्यक दस्तावेज जुटाए जाएँ और नाम जोड़ने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है और इसमें की गई छोटी-सी चूक भी बड़े स्तर पर प्रभाव डाल सकती है। इसी कारण S.I.R. अभियान को केवल औपचारिकता न मानकर जिम्मेदारी के रूप में लिया जाना आवश्यक है।
उनकी सक्रिय निगरानी और मार्गदर्शन में भाजपा मंडल टीम द्वारा S.I.R. से जुड़े शेष कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अंतिम मतदाता सूची पूरी तरह सटीक, पारदर्शी और विश्वसनीय रूप में तैयार हो सके। मुख्य कोषाध्यक्ष अमृत चौधरी, मंडल मंत्री अरूण जी,जनपद सदस्य श्रीमती दीपा अरुण साहू, भोपाल पटेल, सुनील जी सहित उपस्थित रहे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.