राजनांदगांव
स शि मं आसरा में सप्त शक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर आसरा में युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को सप्त शक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्रीमती अरुण बाई कंवर उपसरपंच ग्राम पंचायत आसरा, अध्यक्षता बूंदा वर्मा अध्यक्ष जिला ग्राम भारती राजनांदगांव, मुख्य वक्ता श्रीमती रीमा मिश्रा उ व शि M/S आसरा एवं श्रीमती लक्ष्मी साहू व्याख्याता हाई स्कूल आसरा ने मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद दीदीयों ने समूह गीत एवं प्रस्तावना प्रस्तुत किये।
मुख्य वक्ता श्रीमती रीमा मिश्रा एवं श्रीमती लक्ष्मी साहू जी ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के महत्व के बारे में आये हुए मातृ शक्ति को विस्तार पूर्वक समझाने का प्रयास किया साथ ही परिवार एवं समाज में नारियों के महत्व को बतलायें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती बूंदा वर्मा जी ने देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी को समझाते हुए सभी मातृ शक्ति को संकल्प दिलाये साथ ही प्रश्नोत्तरी के आयोजन में जो माता सही उत्तर बताये है उनको पुरस्कार भी दिया गया।
इस अवसर पर भारत की साहसी महिला, भारत माता, छत्तीसगढ महतारी, रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या बाई होलकर, प्रथम महिला शिक्षक सावित्री बाई, वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, दुर्गाबाई आदि वेशभूषा धारण कर विद्यालय की बहनों ने अलौकिक अभिनय कर नारी शक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम में पधारे माताओं के लिए कुर्सी दौड़, गोली चम्मच, मटका फोड़ आदि खेलों का आयोजन विद्यालय द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री लखन साहू जी, सचिव श्री कोमल उइके जी, सदस्य श्रीमति शांति वैष्णव जी, श्रीमती प्रभा साहू जी, श्रीमती सविता साहू पंच एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भगवान दास साहू, पवन यादव जी , विजय साहू जी, संतोष मिश्रा जी, पालन दास साहू जी, श्रीमति जितेश्वरी पंचारी, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती दुर्गा मानिकपुरी, श्रीमती यामिनी साहू, श्रीमती तारणी साहू , कु भावना आदि उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.