साल्हेवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली नई एम्बुलेंस
वनांचल क्षेत्र के लिए साबित होगी जीवनरक्षक सुविधा
खैरागढ़ । साल्हेवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बहुप्रतीक्षित एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिससे वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को अब समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। यह एम्बुलेंस क्षेत्रवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग और जनप्रतिनिधियों के प्रयास रंग लाए
साल्हेवारा मंडल भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे समय से एम्बुलेंस की अतिआवश्यक मांग की जा रही थी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के सतत प्रयासों के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मांग को स्वीकार करते हुए एम्बुलेंस सुविधा प्रदान की।
विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
नई एम्बुलेंस को आज जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष बिशेसर साहू एवं भाजपा महामंत्री नवनीत जैन तथा शशांक ताम्रकार की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर साल्हेवारा के लिए रवाना किया गया।
लंबे समय से क्षेत्र में महसूस की जा रही थी आवश्यकता
गौरतलब है कि साल्हेवारा एवं आसपास के वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुँचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। एम्बुलेंस उपलब्ध होने से अब आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।
क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
एम्बुलेंस मिलने की खबर से साल्हेवारा एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों ने इस महत्वपूर्ण सुविधा के लिए जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.