जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल ने ग्राम पंचायत केसली में ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत केसली में ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से एक सकारात्मक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम पंचायत केसली के सरपंच बाबुल वर्मा, जनपद प्रतिनिधि जीवन साहू, खोमलाल साहू, बबलू पटेल तथा धन्ना धनेश्वर निषाद की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया गया।
शुभारंभ के पश्चात जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलकूद युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती आती है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आपसी भाईचारे का भी विकास होता है। ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने में सहायक सिद्ध होती हैं।
डॉ. पाल ने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि ग्रामीण युवा नशा और गलत दिशा से दूर रहकर खेल व सकारात्मक गतिविधियों की ओर अग्रसर हों।
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्रामवासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। देर रात तक दर्शकों की भीड़ मैदान में मौजूद रही और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती नजर आई। आयोजन से ग्राम पंचायत केसली में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की कई टीमें भाग ले रही हैं और आगामी दिनों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.