मड़ाई मेला महोत्सव राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है अशवंत तुषार साहू
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंजारी में छेरछेरा पुन्नी मड़ई मेला कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ ग्रामीणों के नेतृत्व में चंदन फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया
तुषार साहू ने अपने उतद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ में मड़ई महोत्सव या मेला को एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। मड़ई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है। यह त्यौहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है। खास तौर पर गोंड जनजाति से संबंधित लोग इस त्यौहार को काफी उत्साह और आनंद के साथ मनाते हैं। मड़ाई मेला का यह त्यौहार दिसंबर से मार्च के महीने तक मनाया जाता है।
प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच सावित्री राम प्रसाद पटेल, पंच ठाकुर राम, युवा नेता हेमंत जैन, परेश राम साहू, अशोक साहू, सरवन निषाद, गोकुल,सुरेश, निषाद, गजेंद्र विश्वकर्मा और अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.