Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, January 4, 2026

VSK App से ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संगठनों का आंदोलन, 05 जनवरी को बी.ई.ओ. बिलाईगढ़ को सौंपेंगे ज्ञापन

 VSK App से ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संगठनों का आंदोलन,



05 जनवरी को बी.ई.ओ. बिलाईगढ़ को सौंपेंगे ज्ञापन


बिलाईगढ़ | छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा Vidya Samiksha Kendra (VSK) App के माध्यम से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य किए जाने के आदेश के विरोध में जिले के शिक्षक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ, सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ एवं प्राथमिक शाला प्रधानपाठक संघ, जिला–सारंगढ़-बिलाईगढ़ के संयुक्त आह्वान पर दिनांक 05 जनवरी 2026, सोमवार को दोपहर 02:30 बजे विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बी.ई.ओ.) बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


संघ प्रतिनिधियों ने बताया कि शिक्षकों से प्राप्त व्यापक असंतोष और अनुरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी शिक्षकों से अपील की गई है कि वे भोजन अवकाश उपरांत सामूहिक अर्ध-अवकाश लेकर बी.ई.ओ. कार्यालय बिलाईगढ़ में उपस्थित हों और आंदोलन को सफल बनाएं।


क्यों हो रहा है विरोध


शिक्षकों का कहना है कि VSK App के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने से कई गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं—


डेटा सुरक्षा और निजता पर खतरा: ऐप द्वारा मोबाइल के संवेदनशील फीचर्स जैसे गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और लोकेशन का एक्सेस मांगा जाना निजता के अधिकार का उल्लंघन है।


वित्तीय धोखाधड़ी की आशंका: बढ़ते साइबर अपराधों के दौर में किसी असुरक्षित ऐप से मोबाइल डेटा एक्सेस होने पर बैंक खातों की सुरक्षा पर खतरा है।


नेटवर्क समस्या: ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में कमजोर नेटवर्क के कारण उपस्थिति दर्ज न हो पाने पर अनावश्यक तकनीकी विवाद और कार्रवाई की स्थिति बन सकती है।



शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि यदि अधिकारी इन सभी जोखिमों के संबंध में व्यक्तिगत रूप से शपथ पत्र देकर जिम्मेदारी लेते हैं, तभी VSK App के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने पर विचार किया जाएगा, अन्यथा इस आदेश का पालन संभव नहीं है।


बायोमेट्रिक को बताया सुरक्षित विकल्प


शिक्षक संगठनों ने सुझाव दिया है कि यदि विभाग का उद्देश्य पारदर्शिता लाना है तो बायोमेट्रिक (मशीन आधारित) उपस्थिति प्रणाली लागू की जाए, जो सुरक्षित है और व्यक्तिगत मोबाइल डेटा साझा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसके साथ ही पूर्ववत मैनुअल रजिस्टर व्यवस्था जारी रखने या स्कूलों में सुरक्षित बायोमेट्रिक मशीनें स्थापित करने की मांग भी की गई है।


शिक्षकों से विशेष अपील


सभी शिक्षकों से आग्रह किया गया है कि वे व्यक्तिगत आवेदन तैयार कर साथ लाएं, जिन्हें ज्ञापन के साथ संलग्न कर सौंपा जाएगा।

इस अपील में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ के प्रांतीय सचिव नरेन्द्र कुमार साहू, जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र राय, विकासखंड अध्यक्ष अश्वनी जाटवर, सहायक शिक्षक फेडरेशन के मनीष डडसेना, प्राथमिक शाला प्रधानपाठक संघ के जिलाध्यक्ष यादराम हिरवानी, संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के जिलाध्यक्ष भागवत प्रसाद साहू सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।


शिक्षक संगठनों ने दो टूक कहा कि शिक्षक समुदाय विभाग के साथ सहयोग के लिए तत्पर है, लेकिन अपनी निजी सुरक्षा और गरिमा की कीमत पर नहीं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad