नववर्ष 2026 पर ग्राम पंचायत सीतापार महिला कमांडो सम्मानित
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापार में महिला कमांडो के सदस्यों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला कमांडो द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध किए गए प्रभावी प्रयासों की विशेष रूप से प्रशंसा की गई।
महिला कमांडो, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से गांव में शांति का माहौल स्थापित हुआ है। गांव की विभिन्न गलियों में असामाजिक तत्वों का आना-जाना पूर्णतः बंद हो गया है, जिससे ग्रामीणों में सुरक्षा और विश्वास की भावना बढ़ी है।
इस सम्मान समारोह में सिमगा जनपद पंचायत की सभापति श्रीमती अंजू पटेल, ग्राम सरपंच श्रीमती कुंती साहू, पंच ऋषिकांत पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राजेश वर्मा, सुरेश सोनी, धनेश्वर साहू, लेखराम यदु, लीलाधर साहू, उपसरपंच गंगोत्री ध्रुव, राजेश देवदास कोटवार, छोटू साहू, कृष्णा साहू,अकबर साहू, डेंसिंग ध्रुव,कालेन्द्र साहू, राजू साहू, दिनेश वर्मा, उमेश बांधे, धीरज कुर्रे, फलेंद्र सोनवानी, रमन कुर्रे, गंगाराम साहू, चंदू साहू सहित अनेक ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
सम्मानित महिला कमांडो सदस्यों में कीर्ति वर्मा, छाया बघेल, धनेश्वरी बांधे, साधन बघेल, निर्मला साहू, आशा साहू, संतोषी बांधे, राधा बाई, शांति कुर्रे, राजमती ध्रुव, सरस्वती बघेल, अमरीका यदु, साधना डहरिया सहित अन्य सदस्य शामिल रहीं।
कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों ने महिला कमांडो के प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.