अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की प्रदेश कार्यसमिति में उमा यादव को मिली अहम जिम्मेदारी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ - अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार किया गया है। विस्तार की इस कड़ी में सुश्री उमा यादव एवं वरिष्ठ पत्रकार विवेक पांडेय को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विवेक पांडेय और उमा यादव लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुये निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता करते आ रहे हैं। उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुये संगठन ने उन्हें यह दायित्व सौंपा है। प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने पर दोनों नवनियुक्त सदस्यों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वे पत्रकारों के हितों की रक्षा , उनकी सुरक्षा और अधिकारों के लिये पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। साथ ही संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इनके प्रदेश कार्यसमिति में दायित्व मिलने से पत्रकारों के बीच उत्साह का माहौल है , जहाँ पत्रकार साथी उनके इस नये दायित्व के लिये उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दे रहे हैं। इसी कड़ी में न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के उड़ीसा प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने दोनो नवनियुक्त सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पहले एवं देश के दूसरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाली धरमजयगढ़ की सुश्री उमा यादव लगभग बारह वर्षों से दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ समाचार पत्र में बखूबी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं। प्रदेश कार्यसमिति में दायित्व मिलना उनके केरियर में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनकी डिग्री और अनुभव दोनो ही पत्रकार संगठन के साथ - साथ पत्रकारिता जगत को ऊंचाई तक ले जाने में सहायक होगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.