संस्कार द राइजिंग स्कूल, परसकोल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।
संस्कार द राइजिंग स्कूल, परसकोल, बसना में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव–2025 -26 का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के दिशा-निर्देश एवं प्राचार्य श्री संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ बसना स्थित सिद्धेश्वर शिव मंदिर से विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई मशाल रैली के साथ किया गया। इस रैली ने पूरे क्षेत्र में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया। मशाल रैली में सम्मिलित विद्यार्थियों के लिए सिद्धेश्वर शिव मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।
इस खेलकूद महोत्सव में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने खेल प्रभारी चिमन बघेल के नेतृत्व में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 50 मीटर, 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़, कबड्डी, गोला फेंक, भाला फेंक, चम्मच दौड़, बोरा दौड़, बिस्किट दौड़, थ्री लेग रेस, मटकी फोड़ सहित अनेक रोचक एवं रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के संचालकगण द्वारा आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर खेलकूद महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालकगण श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती किरण अग्रवाल, मेघा अग्रवाल एवं अलीशा अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही। सभी संचालकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलकूद को जीवन का अभिन्न अंग बताया।
खेलकूद कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय तिवारी ने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक विकास, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का भी विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न हाउसों के मध्य हुए मुकाबलों में—
ग्रीन हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया,
रेड हाउस द्वितीय स्थान पर रहा,
जबकि यलो हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सालभर आयोजित खेलकूद गतिविधियों के समग्र मूल्यांकन में भी ग्रीन हाउस ने वार्षिक खेलकूद चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, निर्णायकों एवं सहयोगी स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया। खेलकूद समापन अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री प्रशख गोयल ने कहा कि खेलकूद में हार या जीत से ज्यादा मायने हिस्सा लेना होता है। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अलीशा अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान एम्पायर के रूप में खेल प्रभारी चिमन बघेल और श्री टिकेश्वर प्रधान ने अपनी निष्पक्ष, अनुशासित एवं सराहनीय भूमिका निभाई, जिसकी उपस्थितजनों एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रशंसा की गई।
पूरा खेलकूद महोत्सव सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने विद्यार्थियों में खेल भावना, आत्मविश्वास एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.