गांव में शराब पूर्ण रूप से बंद करने महिलाओं ने निकाली रैली
महिलाओं के समूहों में एकता का मिशाल कायम किया
जांजगीर चांपा। आज दिनांक. 06-01-2026 को ग्राम कुटराबोर थाना व ब्लॉक पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ में रैली निकाला गया रैली का उद्देश्य गांव में शराब बंद करना गांव में शांति का माहौल बनाना था।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान समिति के सदस्य, जनपद सदस्य कलाराम राय(राजू राय), गांव के सरपंच (पुष्कर दिनकर ) पंच उपसरपंच इंदिरा प्रधान सहित सभी लोगों का कहना था कि गांव में शराब पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए जिसके लिए हमलोग रैली निकाल कर नारा लगा कर गांव के शराब बेचने वाले एवं पी कर हल्ला करने वाले एवं झगड़ा की स्तिथी पैदा करने वालों को स्पष्ट चेतावनो दें रहें हैं अगर इसके बाद भी सुधार नहीं आया तो थाना, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, तहसीलदार तथा SDM का भी सहारा लेंगे उन्होंने कहा गांव में शराबीयों और नशाखोरों की संख्या बढ़ते जा रहा है बच्चे - बच्चे शराब, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट के आदि हो रहें है इन बच्चों का भविष्य अंधकार मय प्रतीत हो रहा है जिसके कारण हमें रैली निकालने की जरुरत पड़ी ताकि बच्चों का भविष्य सुधर सके और गांव में शांति अमन चैन हो।
जांजगीर चांपा से विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.