आईजी गर्ग ने दिया थाने की व्यवस्था सुधारने और संवेदनशील पुलिसिंग पर जोर
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने जिले के दो थानों सिविल लाईन और तोरवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह एवं प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सुश्री अंशिका जैन भी पुलिस महानिरीक्षक के साथ उपस्थित थीं। थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने थाना परिसर की साफ सफाई तथा थाना आने वाले फरियादियों के बैठने की समुचित व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के रजिस्टरों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और रिकॉर्ड दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही थाना में फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार कर उनकी शिकायतों के समाधान करने के निर्देश दिये। थाने के कार्यों के लिये फीड बैक हेतु 'अनुभव ' अभियान के तहत क्यू आर कोड लगानेऔर चोरी हुये वाहनों की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु 'सशक्त ' ऐप में चोरी हुये एवं लावारिस वाहनों की एंट्री के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। थाना सिविल लाइन और थाना तोरवा के निरीक्षण उपरांत रक्षित केंद्र बिलासपुर का भी भ्रमण और निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा आज किया गया , वहां निर्माणाधीन रक्षित निरीक्षक कार्यालय की कार्य प्रगति की भी जानकारी ली गई। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य रेंज में पदस्थापना के बाद जिले की पुलिसिंग और थानों की सामान्य जानकारी और पुलिस अधिकारियों की समस्याओं को जानना तथा पुलिस अधिकारियों को थाना आने वाले फरियादियों के प्रति संवेदनशील बनाना है। ऐसे निरीक्षण सतत जारी रखने की बात पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा कही गई।पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जिले के थाने और पुलिस बल को हाईटैक करने और मोबाइल ऐप तथा आधुनिक तकनीकों के उपयोग में सक्षम बनाना उनकी प्राथमिकता में है और इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है। शीघ्र ही इसके अच्छे परिणाम फील्ड में नजर आने लगेंगे। पुलिस महानिरीक्षक के साथ इस निरीक्षण के संबंध बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा व्यवस्था में सुधार एवं तकनीक अपग्रेडेशन के संबंध मे जो भी निर्देश दिये गये हैं , उनका पालन कराया जायेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.