पायलेट प्रोजेक्ट के तहत स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों को दी गई मृदा स्वास्थ्य की जानकारी
कवर्धा 29 जनवरी 2026। कृषि विभाग, कबीरधाम द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन आज 29 जनवरी 2026 को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, कवर्धा एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बोड़ला में किया गया। यह कार्यक्रम उप संचालक कृषि, कबीरधाम के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र नेवारी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी तथा विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री बी.एस. परिहार ने विद्यार्थियों को मिट्टी के नमूने लेने की विधि, उसका संरक्षण, उपयोग और मिट्टी में पाए जाने वाले सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व के बारे में सरल तरीके से जानकारी दी। कृषि विभाग से डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) श्री सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि स्वस्थ मिट्टी ही अच्छी खेती और पर्यावरण की नींव है। उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों के लिए बहुत लाभकारी है, जिससे मिट्टी की जांच आसान होती है और सही उर्वरक का उपयोग कर फसल की पैदावार बढ़ाई जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान प्रयोगशाला तकनीशियन श्रीमती कीर्ति सलूजा एवं जानकी दीवान ने विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, स्कूल स्वायल हेल्थ कार्ड, मिट्टी की पीएच जांच सहित अन्य विषयों की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रों से कृषि से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई तथा मृदा परीक्षण के महत्व और जिला कबीरधाम की मृदा संरचना के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, कवर्धा के प्राचार्य श्री आर.पी. सिंह, पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बोड़ला के प्राचार्य श्री विजय कुमार खरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एच.एस. वास्केल, श्री डी.आर. पिसदा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सौरभ झा सहित शिक्षकगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.