देवरी ग्राम सभा में अग्रसेन स्टील प्लांट के विरोध में हल्ला बोल
ग्राम सभा स्टील प्लांट — देवरी में जंग जारी है
CNI NEWS तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा=देवरी ग्राम पंचायत में प्रस्तावित अग्रसेन स्टील प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा अब चरम पर है। ग्राम सभा ने सख्त रुख अपनाते हुए एनओसी (NOC) देने से साफ इनकार कर दिया है। पंचायत और ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है कि ग्राम सभा की सहमति के बिना कोई भी औद्योगिक प्रोजेक्ट मंजूर नहीं किया जाएगा।
ग्राम सभा की बैठक में अवैध भूमि हस्तांतरण के नोटिसों के खिलाफ भी कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने धोखाधड़ी और दबाव के जरिए जमीन हासिल करने की कोशिश की है।
बच्चे से बुजुर्ग तक सभा पर
देवरी में हुए जोरदार प्रदर्शन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्टील प्लांट उनकी उपजाऊ जमीन, पर्यावरण और जीवन-यापन के लिए गंभीर खतरा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे अपनी जमीन और पर्यावरण की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें
स्टील प्लांट की स्थापना पर तुरंत रोक
जमीन और पर्यावरण की पूर्ण सुरक्षा
विरोध के मुख्य कारण
उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण: किसान दो फसली जमीन उद्योग को देने के खिलाफ
पर्यावरण प्रदूषण का डर: हवा और पानी के दूषित होने की आशंका
विस्थापन का खतरा: पूर्वजों की जमीन से बेघर होने का डर
बेरोजगारी: रोजगार के वादों पर भरोसा नहीं
ग्राम सभाओं की निर्णायक भूमिका
ग्राम पंचायतें लगातार एनओसी देने से इनकार कर रही हैं
अवैध भूमि हस्तांतरण के खिलाफ ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित
साफ चेतावनी: प्रोजेक्ट रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा
अन्य इलाकों में भी वही हाल
रायपुर (अल्दा): स्टील प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री का विरोध जारी
रायपुर (लखना) के पास: करोड़ों के प्रस्तावित प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे प्लांट खेती को बर्बाद कर देंगे और गांवों को प्रदूषण की चपेट में डाल देंगे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.