झांसी स्टेशन पर साहू समाज का जोरदार स्वागत, मां कर्मा माता के जयकारों से गूंजने लगे एकता के नारे :अशवंत तुषार साहू
महासमुंद :झांसी रेलवे स्टेशन उस समय सामाजिक उत्साह और एकता के रंग में रंग गया, जब दतिया में आयोजित चिंतन बैठक में शामिल होने जा रहे साहू समाज के पदाधिकारी और सदस्य राष्ट्रीय तेली कर्मा सेना संस्थापक अशवंत तुषार साहू पहुंचे देश, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाजजनों का स्टेशन पर पारंपरिक मेलों और आत्मीय अभिवादन के साथ स्वागत किया गया। पूरे परिसर में मां कर्मा माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो उठा।
दतिया में आयोजित होने वाली सामाजिक चिंतन बैठक को लेकर साहू समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में झांसी पहुंचने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए समाज के स्थानीय पदाधिकारी और सदस्य पहले से मौजूद थे। जैसे ही समाजजन स्टेशन पर पहुंचे, पुष्पमालाओं और गले मिलकर उनका अभिनंदन किया गया। स्वागत के दौरान समाज की एकता, संगठन और जागरूकता को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की गई।
मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि चिंतन बैठक का उद्देश्य समाज को संगठित करना, सामाजिक चुनौतियों पर विचार करना और भविष्य की दिशा तय करना है। इस बैठक में शिक्षा, संगठन विस्तार, युवा भागीदारी और सामाजिक समन्वय जैसे मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित है। राष्ट्रीय तेली कर्मा सेना आए प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह की बैठकों से समाज को नई ऊर्जा और स्पष्ट दिशा मिलती है।
स्टेशन पर कुछ समय के लिए सामाजिक मिलन का माहौल बन गया, जहां अलग-अलग देश, प्रदेश, जिलों से आए लोग एक-दूसरे से परिचित हुए और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते नजर आए। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक में सहभागिता दिखाई दी, जिससे समाज की सक्रियता स्पष्ट रूप से झलकी।
कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों ने बताया कि दतिया पहुंचकर सभी प्रतिनिधि सामूहिक रूप से चिंतन बैठक में भाग लेंगे और समाजहित के मुद्दों पर अपने सुझाव रखेंगे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.