छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को बड़ी राहत, HC से मिली जमानत
CNI NEWS / हितेश मानिकपुरी / रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को बड़ी राहत मिली है. बिलासपुर हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 18 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था और वह तब से न्यायिक हिरासत में थे।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को बड़ी राहत मिली है. बिलासपुर हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से वह न्यायिक हिरासत में थे.इससे पहले भूपेश बघेल और उनके बेटे ने इस मामले में सीबीआई और ईडी के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया और उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी.


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.