Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, April 30, 2020

केंद्र शासन के अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार…ठेकेदार से 1,20,000 रूपये की मांगी थी रिश्वत…




पंंकज शर्मा, रायपुर / एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज केंद्र शासन के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे के मुख्य सफाई निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। केंद्र शासन के अधिकारी के खिलाफ एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई होगी।
एसीबी के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिलासपुर के संदीप राय ने रायपुर के रेल्वे कॉलोनी सफाई का कार्य टेंडर पर लिया था। संदीप राय का फर्म श्री सांई छाया वेयर हाऊस बिलासपुर का प्रोपाईटर है जिसके कार्य करने के लिये रेलवे ने आवेदक को अधिकार पत्र एवं मुख्तयार दिया था। आवेदक ने जुलाई से दिसम्बर तक का किये कार्य का बिल 15,96,000/-रूपये जमा किया है। जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक के कार्य भुगतान के लिये शुंभाशीष सरकार, पिता स्व. गोपाल चन्द्र सरकार उम्र-54 वर्ष, पद-मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, खारून रेल विहार कालोनी, फाफाड़ीह चौक, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे (एस.ई.सी.आर.) रायपुर द्वारा 8 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई है। कार्य के शुरू से ही भुगतान हेतु काफी प्रताड़ित किया गया है, और लगतार बेखौफ होकर रेल्वे के अधिकारी द्वारा प्रार्थी से रिश्वत मांगी जा रही है। और न देने पर उसका भुगतान रोका जाता है। प्रार्थी द्वारा रिश्वत की प्रताड़ना से तंग आकर एसीबी कार्यालय में आकर पुलिस अधीक्षक रायपुर को अपनी व्यथा बताई गयी। जिस पर संज्ञान लेते हुये शिकायत का सत्यापन कराया गया। जिसमें पाया गया कि आरोपी अधिकारी द्वारा प्रार्थी से 1,20,000 रूपये की रिश्वत मांगी है। जिसे प्रार्थी को तीन किस्तों में देना है। सत्यापन उपरांत ट्रेप टीम का गठन किया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत आज अनावेदक ने आवेदक से प्रथम किश्त के रूप में 30,000 रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad